Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Mar 2022 7:00 am IST


उत्तराखंड में डंडे से पीट-पीटकर बेटे ने पिता की हत्या की, मां को भी किया अधमरा


खटीमा : Murder in Khatima: पारिवारिक कलह से गुस्साए बेटे ने डंडे से पीट पीटकर बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पति काे बचाने आई मां को भी पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पुलिस महकमे के साथ ही ग्रामीणों ने सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीपुर बिछुवा गांव में एक परिवार की होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर 70 वर्षीय धरम सिंह बोरा का अपने पुत्र लक्ष्मण सिंह से विवाद हो गया। बेटा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते उसने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया।