बटुकेश्वर पंपिग योजना के शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को न बुलाने पर आक्रोश जताया है। खर्कदोली के प्रधान कुंडल महर ने कहा कि बटुकेश्वर-ध्वज पंपिंग योजना से लछैर में पहले स्टेज के टैंक निर्माण का शुभारंभ स्थानीय विधायक द्वारा किया गया। जल निगम के आला अधिकारियों ने लिखित व मौखिक रुप से कोई सूचना नहीं दी। कहा कि अधिकारियों के इस तरीके के रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।