जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मोरी विकासखंड के माकुड़ी गांव में रात्रि चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा कार्य, विद्युत लाइन सुधारीकरण व नेटवर्क कनेक्टिविटी सहित कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी।
जिलाधिकारी आपदाग्रस्त आराकोट क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। माकुड़ी गांव में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीण तारा देवी ने डीएम से आवासीय भवन में सड़क का मलबा आने से रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवार लगाने व तिरछे हुए बिजली के पोल को सही कराने का अनुरोध किया। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि माकुड़ी गांव में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने 32 लाख का इस्टीमेट तैयार किया है। शीघ्र ही धनराशि जारी कर सुरक्षा कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। डीएम ने गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नाली निर्माण व मनरेगा के अंतर्गत रास्तों को शीघ्र दुरुस्त किए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में एसडीएम पुरोला सोहन सैनी, एसीएमओ आरसी आर्य, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।