रोडवेज की दूसरे राज्यों में जाने वाली बस सेवाएं थमी
उत्तराखंड रोडवेज कोरोना की मार झेलने को मजबूर है जहां आर्थिक संकट से गुजर रहे उत्तराखंड रोडवेज ने बड़ा फैसला लेते हुए कई राज्य में भेजी जाने वाली अपनी बस सेवा को बंद कर दिया है इसके पीछे बड़ा कारण कोरोना का बढ़ता संक्रमण है पिछले साल भी रोडवेज ने कोरोना की लहर के चलते बड़ा नुकसान उठाया था और कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ गए थे सरकार को रोडवेज को मदद देने के लिए आगे आना पड़ा था ऐसे में एक बार फिर वही हालात बनते जा रहे हैं जी हां उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस सेवा बंद हो गई है। इसके पीछे मुख्य वजह यूपी में बाहरी बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगना है। अब परिवहन निगम की बसें केवल राज्य के भीतर और चंडीगढ़ के लिए ही चलाई जा रही हैं।