उत्तरकाशी : जनपद के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें मुफ्त में दी जाएंगी। इसके अलावा इन छात्राओं को कैरियर काउंसिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ये सुविधा छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत दी जा रही है।किताबों के सेट में हिंदी व्याकरण, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं रीजनिंग (तर्कशक्ति) की किताबें शामिल होंगी। किताबों के इस सेट की कीमत करीब तीन हजार रुपये है। मेधावी छात्राओं के लिए किताबों का यह सेट निशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड से छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में रुचि रखने वाली छात्राओं को कैरियर काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न कारणों से स्कूल छोड़ चुकी छात्राओं को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।