उत्तरकाशी : अतिवृष्टि के कारण दो माह से बंद मोरी-नैटवाड़-सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर ग्रामीणों के धरने के बाद विभाग ने मार्ग खोलने की कवायद शुरू दी है। बुधवार को फफराला खड्ड के पास बंद मार्ग को खोलने के लिए एलएनटी मशीन उताकर हार्ड रॉक को तोड़ा गया। विभागीय अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर मोटरमार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से चालू करने का दावा किया है।बता दें कि गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के अंतर्गत 22 गांव के ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को फपराला खड्ड के पास दिनभर धरना दिया और लोनिवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देकर वहां से हटाया। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बाद विभाग ने हरकत में आकर दो माह से बंद पड़े मोरी-सांकरी मोटरमार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। जखोल के प्रधान विनोद कुमार, बीडीसी सदस्य संजय सिंह रावत आदि ने बताया कि भारी बारिश के चलते फपराला खड्ड के उफान पर आने से 6 जुलाई को मोरी- सांकरी मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया था। जिस कारण ग्रामीण बेहद परेशान हैं।