आज (रविवार) को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जल विंग ने असम में अपना 10वां स्थाना दिवस मनाया है। दरअसल, 12 जून 1012 को जल विंग की स्थापना हुई थी। इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी (तेजपुर) जीसी पुरोहित ने कहा, "जल विंग हमारे देश की सुरक्षा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। हो रहे जलवायु परिवर्तन और लगातार आपदाएं भविष्य में इसका महत्व को और बढ़ा देंगी।"