रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में गांवों से पहुंच रही गर्भवती महिलाओं से अल्ट्रासाउंड के लिए दो से पांच सौ रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है। डीएम मनुज गोयल ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।प्रकरण 26 सितंबर का है, जिसमें नगरासू क्षेत्र से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंची गर्भवती महिला से एक महिला कर्मचारी ने 500 रुपये मांगे थे। मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि सीएमओ, सीएमएस के अलावा अन्य अधिकारियों से भी जांच कराई जाएगी।