गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं। आप इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।
वहीं विधानसभा में प्रचार करने सूरत पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को यहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि रुदरपुरा खाड़ी जनसभा में शामिल होने के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए, और लोगों ने 'मोदी मोदी' और गो बैक के नारे लगाए।
बताया जा रहा है कि, ओवैसी सूरत पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के एआईएमआईएम उम्मीदवार के प्रचार के लिए शहर में थे। वो पूर्व विधायक वारिश पठान के साथ एक सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन ओवैसी जैसे ही रुदरपुरा खाड़ी जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे वैसे ही भीड़ में कुछ युवकों ने, जिनमें मुस्लिम भी शामिल थे, हूटिंग शुरू कर दी और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।