Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jul 2023 6:15 pm IST


गंगोलीहाट में आशाओं ने प्रदर्शन किया


गंगोलीहाट। नगर में आशा कार्यकत्रियों ने इंद्रधनुष और हेड काउंट सर्वे का बहिष्कार करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।ब्लॉक अध्यक्ष उमा महरा के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उमा ने कहा कि शासनस्तर से पिछलों बिलों का भुगतान न होने से कार्यकत्रियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही। लेकिन अब वह अपना हक लेकर रहेंगे। बाद में उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। यहां कमला बिष्ट, मंजू महरा, तारा देवी, नीमा देवी, सुनीता, भागीरथी, हेमा जोशी, दीपा जोशी, सुमन धानिक, राधिका, प्रभा जोशी, रेनू पंत, हेमा पंत, गीता पंत, लीला जरमाल मौजूद रहे।