Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 12:30 pm IST


चंपावत के पाटी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव का काम पड़ा ठप


चंपावत/लोहाघाट/पाटी। स्थायीकरण की मांग को लेकर स्टाफ नर्सों के कार्य बहिष्कार की वजह से जिले में कई अस्पतालों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्टाफ नर्सों की हड़ताल के कारण पाटी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने का काम भी ठप है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चार दिनों के भीतर दो गर्भवती महिलाओं को पाटी के बजाय 31 किमी दूर लोहाघाट अस्पताल ले जाना पड़ा है। इसके अलावा चंपावत और लोहाघाट में भी वैकल्पिक व्यवस्था से काम चल रहा है।शुक्रवार को स्टाफ नर्सों ने मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी है। नर्सों ने कहा कि आश्वासन के बावजूद वरिष्ठता की सरकार अनदेखी कर रही है। सीमा भैसोड़ा, नीतू उपरारी, विनोद उप्रेती, सीमा महर, मेघा पुनेठा आदि ने कार्य बहिष्कार किया। एमएस डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि लोहाघाट में हड़ताल से आकस्मिक सेवाओं के अलावा प्रसव, बाल रोग विभाग में काम प्रभावित हो रहे हैं।