Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Jan 2023 11:53 am IST


SI Recruitment Scam: दारोगा भर्ती घोटाले में आला अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग तेज


दारोगा भर्ती प्रकरण को लेकर आरोपियों पर सख्त एक्शन की मांग चल रही है. वहीं जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने दारोगा भर्ती प्रकरण में पुलिस के आला अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. जबकि इस मामले में अब तक विजिलेंस ने 20 संदिग्ध दारोगाओं को निलंबित कर दिया है.दारोगा भर्ती में पाई गई अनियमितताएं: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि शासन द्वारा पुलिस विभाग में साल 2014 जनवरी-फरवरी में 339 पदों पर उप निरीक्षक की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई थी. जिसमें 257 पद उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस व 39 उपनिरीक्षक अभिसूचना एवं 43 पद प्लाटून कमांडर पीएससी की विज्ञप्ति जारी की थी.