Read in App


• Thu, 25 Jan 2024 2:16 pm IST


हल्द्वानी में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन, मतदाताओं ने लाइव सुना प्रधानमंत्री का संबोधन


आज देशभर में नमो नव मतदाता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत देशभर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों को लेकर भाजयुमो उत्तराखंड ने विशेष तैयारियां की हैं. प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदाताओं ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव शो के जरिए नमो नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचे युवाओं ने सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे. लाइव शो में पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को उनके वोट की ताकत बताते हुए वोट डालने की अपील की. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. भट्ट ने नव मतदाताओं से कहा आपका एक वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना अमूल्य वोट जरूर दें.