बागेश्वर : जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए राइंका कन्यालीकोट परिसर में शुक्रवार को विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। बिजली, पानी प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई नहर, सड़क मार्ग को लेकर सबसे अधिक समस्या व शिकायतें उजागर हुई। 46 समस्याएं व शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतें एवं समस्याओं का जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में हयात सिंह,नरेंद्र सिंह,हीरा सिंह निवासी कन्यालीकोट द्वारा बिजली के अधिक बिल आने की शिकायत की। रघुवीर सिंह,विशन सिंह,संजय पांडे ने अपने-अपने क्षेत्रों की झूलती बिजली की तारो, तिरछे व खराब बिजली के खम्बों को बदलने व पेड़ से टकराने वाली तारों को ठीक कराने हेतु पेड़ों की लापिंग कराने की मांग की। हीरा देवी,शांति देवी,चतुर राम,सरस्वती देवी,दिनेश आर्या, उमा देवी आदि द्वारा आवास विहीन व अत्यंत गरीब होने का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की। बैसानी सिंचाई नहर की मरम्मत कार्य कराने की मांग की गई। आलम सिंह दानु द्वारा माता पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र नही बनने का मामला उठाया।