छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक मौनी रॉय का अपना अलग ही जलवा है। इस बीच सोशल मीडिया पर मौनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हॉलीवुड गाने पर कमर मटकाती हुईं नजर आ रही हैं।
दरअसल, इस वीडियो में मौनी हॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'सैनोरीटा' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'ये जब आप मुझे सैनोरीटा कहते हैं।'
फिलहाल, आपको बता दें कि मौनी बहुत जल्द फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। जिसमें मौनी रॉय के अलावा, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और नागार्जुन भी नजर आएंगे।