बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को कई बार क्रिकेटर ऋषभ पंत को ट्रोल करते हुए देखा गया है। यही वजह है कि ऋषभ पंत के फैंस भी एक्ट्रेस को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर से ऋषभ के फैंस उर्वशी रौतेला ट्रोल करने में जुट गए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपने न्यू ईयर रिजॉल्यूशन के बारे में बताया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- '2023 में उनका न्यू ईयर रिजॉल्यूशन है सोशल मीडिया पर (हम सभी के लिए) दयालु बनें।'
इस पोस्ट के बाद उनके इंस्टाग्राम पर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन देने लगे। कुछ लोग उर्वशी के हुस्न की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे हैं। एक यूजर ने ताना मारते हुए लिखा- खुश तो बहुत होगी तुम' वहीं दूसरे ने कमेंट किया- 'ऋषभ पंत को ट्रोल करते समय तुम्हारी दयालुता कहां चली गई थी।' बता दें कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी को क्रिकेटर के फैंस की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि ऋषभ पंत का बीते दिनों बड़ा एक्सीडेंट हो गया था और वे अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक अब क्रिकेटर की हालत स्थिर है।