Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 10:58 am IST


पुरोला धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पादरी की पत्नी को भी किया अरेस्ट


उत्तरकाशी के पुरोला में धर्मांतरण मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था. धर्मांतरण के दोनों मुख्य आरोपी पादरी अमन पास्टर और उनकी पत्नी एकता को पुलिस ने आखिरकार अरेस्ट कर लिया है. देर रात देहरादून के प्रिंस चौक से उत्तरकाशी की नौगांव पुलिस ने दोनों दंपती को इस मामले में गिरफ्तार किया है. धर्मांतरण मामले में पादरी और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी नए कानून के तहत हुई है. 23 दिसंबर 2022 को पादरी सहित सात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण मामले में उत्तरकाशी में मुकदमा दर्ज हुआ था.पादरी और उसकी पत्नी समेत 7 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा: उत्तराखंड में नए कानून के तहत धाराएं बढ़ाई गई हैं. उसके बाद लगातार इसमें पुलिस मुख्यालय की मॉनिटरिंग में जांच पड़ताल चल रही थी. इसी क्रम में पादरी और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की गई है. आरोप है कि बीते दिसंबर 2022 क्रिसमस से 2 दिन पहले पुरोला के कई गांवों में सामूहिक रूप में धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इसी के तहत पादरी सहित सात लोगों पर पहले पुराने कानून के तहत धर्मांतरण आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था