Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 11:30 pm IST


कछुआ की चाल से हो रहा पौड़ी CMO ऑफिस का निर्माण, DM जोगदंडे ने जमकर लगाई फटकार


डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रशासनिक कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में धीमी प्रगति होने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहन पार्किंग समेत निचले तल से ऊपरी तल तक बन रहे समस्त कमरों, स्टोर रूम, शौचालय के कार्यों का अवलोकन करते हुए नक्शे के अनुरूप उसका मापन भी किया.

पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे   ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण इकाई श्रीनगर को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समस्त कमरों में टाइल्स लगाने के साथ ही बेहतर दरवाजे और खिड़की लगाना सुनिश्चित करें. उन्होंने मुख्य कमरों में भी शौचालय बनाने के निर्देश दिए. साथ ही संबंधित अधिकारी को बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि शेष कार्य में तेजी लाते हुए मासिक प्रगति रिपोर्ट भी पेश करें.वहीं, इस दौरान उन्होंने सबसे ऊपरी मंजिल में कार्य शुरू न होने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई.