ऊधमसिंह नगर ( सितारगंज ) : प्रशासन की टीम के निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल स्वामियों में खलबली मची हुई है।एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी और सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने मंगलवार की रात को नगर के होटल सितार इंटरनेशनल और सिसौना गांव स्थित होटल अशोका का औचक निरीक्षण किया। जांच टीम को दोनों होटलों का नियमानुसार संचालन होते नहीं मिला। होटल सितार के दस्तावेजों में काफी अनियमितताएं सामने आईं। दस्तावेज अपूर्ण मिलने के साथ ही सीसीटीवी में पुरानी रिकार्डिंग नहीं थी.कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया था। अलग-अलग स्थानों व अलग संप्रदाय के महिला-पुरुष को एक ही कमरे में ठहराया गया था। इनका संबंध भी रजिस्टर में अंकित नहीं था। फायर उपकरण एक्सपायर मिले। प्रदूषण की एनओसी नहीं थी। इस पर होटल को सील कर दिया।