बहादराबाद पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने थाना बहादराबाद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बहादराबाद रेगूलेटर पुल के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास सात ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि धुव्र पुत्र दोलतराम निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल के सात ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।