पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं का धरना 29वें दिन भी जारी रहा। आक्रोशित अभियंता दोबारा सचिवालय कूच की तैयारी में हैं। चेताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
एकता विहार में धरने पर बैठे अभियंताओं का कहना है कि सरकार उनकी एक सूत्रीय मांग को अनदेखा कर रही है। अभियंता 13 सालों से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। कहीं सड़क तो कहीं पुलों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन आज स्थिति यह हो गई कि अभियंता स्वयं सड़क पर बैठने को मजबूर हैं।