Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Sep 2023 4:31 pm IST


उच्च हिमालयी क्षेत्र में सीजन का पहला हिमपात , देखते ही बना नजारा


धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात हुआ। इसके चलते निचले इलाकों में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। धारचूला के गुंजी में बुधवार को बूंदाबांदी हुई। गुंजी से लगी ऊंची चोटियों और पंचाचूली सहित मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।दिन में तेज धूप रही। शाम को फिर आसमान बादलों से घिर गया। इधर चंपावत में तीन दिन से काफी उमस हो रही थी। 11 दिन बाद बुधवार सुबह बूंदाबांदी और फिर 10 मिनट तक छुटपुट बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को चंपावत में आखिरी बार चार मिमी बारिश हुई थी। बुधवार को चंपावत का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री रहा।