उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है। लेकिन कांग्रेसियों पार्टी के नेताओं ने अभी से टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है। हल्द्वानी विधानसभा सीट पर अपनी.अपनी दावेदारी को लेकर आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर दो गुट आपस में भिड़ गए। मंच पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे। इसी दौरान हल्द्वानी विधानसभा सीट की दावेदारी का मुद्दा उठ गया। इकबाल भारती ने कह दिया कि किसी माई के लाल में दम नहीं कि वह हल्द्वानी विधानसभा सीट से दावेदारी कर सके। इकबाल भारती का ये बयान वहां बैठे दूसरे गुट के अन्य नेताओं को चुभ गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और व्यापार मंडल के अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर इकबाल भारती के इस बयान पर आग बबूला हो गए।