Read in App


• Tue, 18 Jun 2024 1:40 pm IST


अब मिलेगी गर्मी से राहत, 21 जून को झमाझम - बारिश


21 जून दिन शुक्रवार को सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. हर वर्ष सूर्य आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. सूर्य जब इस नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तब पृथ्वी रजस्वला हो जाती है अर्थात ग्रह-नक्षत्र की इस स्थिति से 52 दिन तेज बारिश का योग बनता है. मान्यता है कि नौतपा के दौरान अगर भयंकर गर्मी पड़ती है तो आने वाले मानसून में वर्षा भी अच्छी होती है.

ज्योतिष आचार्य के मुताबिक ज्योतिषीय गणना के अनुसार जब सूर्य का प्रवेश आर्द्रा नक्षत्र में रात्रि में होता है, उस वर्ष भारी वर्षा के योग होते हैं. भारी वर्षा, आंधी, तूफान, बवंडर चक्रवात, भूकंप, आदि के कारण जनधन की हानि के संकेत बन रहे हैं. इसी दिन यानी 21 जून को प्रातः 4:22 पर सायन गणना के अनुसार सूर्य कर्क राशि में आ रहे हैं अर्थात वर्षा ऋतु का आरंभ होगा.

सायन गणना में जब सूर्य कर्क राशि में आते हैं तो उसमें सूर्य उदय का समय धीरे-धीरे बढ़ने लगता है. इस दिन से दिन छोटे और रात बड़ी होनी आरंभ जाती है. सूर्य दक्षिणायन हो जाएंगे और वर्षा ऋतु का संयोग बनता है.