हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हाल ही में क्रिकेटर के एल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। कपल ने सुनील शेट्टी के लग्जरी 'खंडाला फार्महाउस' में सात फेरे लिए। इनकी शादी में गिने-चुने लोगों को ही इनवाइट किया गया।
अब अथिया और केएल राहुल के वेडिंग वेन्यू की फोटोज इंटरनेट वायरल हो रही हैं। बेटी की शाही शादी के लिए सुनील शेट्टी ने अपने फार्म हाउस को दुल्हन की तरह सजाया था।
तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि चारों तरफ से पहाड़ियों और हरियाली से घिरे खंडाला में सुनील शेट्टी का एक शानदार फार्महाउस है, जिसे शादी के मौके पर पीले और सफेद फूलों से सजाया गया था।
वेडिंग सेरेमनी में फेरे वाली जगह को ही सफेद फूलों से ही सजाया गया था जिसने फार्महाउस की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है।वहीं हल्दी समारोह वाली जगह को पीले गेंदे के फूलों से सजाया गया।
बता दें कि अथिया-केएल राहुल की शादी के लिए दुल्हन से सजे फार्महाउस की डेकोरेटर रानी पिंक लव ने सोशल मीडिया पर ये फोटोज शेयर की हैं। अथिया-केएल राहुल की प्री-वेडिंग पूजा एक विशाल पेड़ के नीचे हुई थी जिसे सफेद चमेली और मोगरा से सजाया गया था।
सफेद सोफे के दोनों तरफ सफेद फूलों की पंखुड़ियों की बड़ी टोकरियां रखी हुई थीं, जिस पर अथिया पूजा के लिए बेज रंग की साड़ी में बैठी नजर आ रही हैं।