रुद्रप्रयाग: वेतन बढोत्तरी समेत कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन का कार्यबहिष्कार 23वें दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि वह गत 28 सितम्बर से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलित है। कहा कि गत दिनों प्रदेश कार्यकारिणी की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हुई सकाररात्मक वार्ता हुई थी। तथा मुख्यमंत्री ने शीघ्र मांगों को कैबिनेट में पास कराने की बात कही है। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।