गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है।
वहीं सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम ने जनता को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि, हम पुराने सारे रिकॅार्ड हम तोड़ेंगे। गुजरात का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है। गुजरात सरकार ने बाहरी लोगों को दिखा दिया है कि, गुजरात प्रगति कर सकता है। पीएम ने जनता से अपील की है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाएं।
बीजेपी सरकार में राज्य ने विकास किया है। एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि, पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा। शिक्षा विभाग आगे बढ़ा। कई विकास की योजनाएं शुरू कीं। गुजरात विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचा। किसानों को हमने आगे बढ़ाया। हमें राज्य में सेवा का फिर मौका दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बढ़-चढ़कर चुनाव में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें। भाजपा को फिर से जीत दिलाता है। आप सभी भाजपा का साथ दीजिए ताकि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड मौजूदा सीएम भूपेंद्र तोड़ सकें।