देहरादून के कई इलाकों में जंगली हाथी आए दिन घूमते नजर आ जाते हैं ऐसे में जंगली हाथी देहरादून थानों इलाके में सड़क पर घूमता नजर आया आम जनता सड़क पर घूमते हाथी को देखकर फोटो और वीडियो बनाती नजर आई हालांकि हाथी जैसे जैसे आगे बढ़ा तो लोग भी पीछे हटते गए। लेकिन कुल मिलाकर देहरादून की सड़कों पर इस तरीके की नजारा वह भी रायपुर क्षेत्र में आम हो चला है यहां तक कि हाथी कॉलोनियों तक में भी पहुंचने से गुरेज नहीं कर रहे हैं हालांकि वन विभाग हाथियों को कॉलनियों से दूर रखने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन अब जब जंगलों में ही घर बन गए हैं तो फिर हाथी भी जाएं तो जाएं कहां।