सोमवार को फूलों की घाटी भ्रमण के लिए आये पश्चिम बंगाल निवासी पर्यटक सुभाष घोष फूलों की घाटी में सैर के दौरान पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर चोटिल हो गए। चोट इतनी अधिक थी की वह घटना स्थल में ही बेहोश हो गया। सुभाष उम्र 43 पुत्र शक्ति विकास घोष, निवासी- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल को घायल होने पर घाघरिया प्राथमिक स्वास्त्य केंद्र पहुंचाया गया।जोशीमठ, संवाददाता। सोमवार को फूलों की घाटी भ्रमण के लिए आये पश्चिम बंगाल निवासी पर्यटक सुभाष घोष फूलों की घाटी में सैर के दौरान पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर चोटिल हो गए। चोट इतनी अधिक थी की वह घटना स्थल में ही बेहोश हो गया। सुभाष उम्र 43 पुत्र शक्ति विकास घोष, निवासी- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल को घायल होने पर घाघरिया प्राथमिक स्वास्त्य केंद्र पहुंचाया गया।