Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 12:29 pm IST


उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने लिया जनता का आशीर्वाद


टिहरी: उत्तराखंड जन एकता पार्टी के आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने जाखणीधार के भटकंडा और टिपरी गांव में बैठक कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। कहा आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो टिपरी और उठड गांव को पर्यटन की योजनाएं से जुड़ने पर काम करेंगे। पूर्व काबीना मंत्री तथा उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि इन पांच सालों में जाखणीधार क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है। कहा टिहरी बांध की झील के सबसे नजदीक बसे ये गांव बांध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुये हैं, लेकिन आज यह विकास में पिछड़ गए हैं। कहा बीते कुछ वर्ष पूर्व टिपरी बचत केंद्र में जो गबन हुआ था, अभी तक लोगों का पैसा वापस नहीं मिल पाया है। कहा कि  सत्ता में बैठे लोगों के दबाव के कारण बचत केंद्र में गबन करने वाले को सजा नहीं हो पाई है, न ही लोगों की मेहनत की कमाई उन्हें वापस मिल पाई।