छात्र-छात्राओं एवं आमजमानस को जागरूक करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को गौचर में जागरूकता अभियान चलाया। चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है व नशे की लत से दूर रहकर ही सपनों को साकार कर सकते है। उन्होंने ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को बताया कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन लेनदेन और इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानियां बरतनी आवश्यक है। सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने और निजी जानकारी साझा करने से साइबर अपराध का शिकार हो सकते है। इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए इससे बचने के उपाय भी साझा किए। महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराध यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ व अन्य अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने तथा अपनी सुरक्षा के कुछ सरल उपायों और स्थानीय पुलिस से किस प्रकार सहायता ली जाए इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।