Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 6:00 pm IST

राजनीति

पिथौरागढ़ में नड्डा का कांग्रेसी सीएम को 15 मिनट का चैलेंज, कहा- टिक नहीं पाएंगे


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि विकास की दृष्टि से जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में शुरू किया है, उसे सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को और मजबूती देने का काम अब आप सभी का है. इसलिए बटन केवल कमल के निशान वाला ही दबाना है। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की किसी भी राजनीतिक पार्टी को देखें तो हर कोई पार्टी अपना बेटा, अपना परिवार लेकर चल रहा है. विचार के साथ समाज की सेवा करना, देश की सेवा करना अगर कोई कर रहा है तो भाजपा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता या राज्य के सीएम को लाओ, वे 15 मिनट भी अपने काम के बारे में बात नहीं कर सकते हैं. जब हमने 'स्वच्छ भारत' की शुरुआत की तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया. अगर वे नहीं जानते कि गरीबी क्या है, तो वे 'स्वच्छ भारत' के बारे में क्या जानेंगे।