Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Aug 2021 5:32 pm IST


फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप गुहा का निधन, फिल्म जगत में शोक का माहौल


फिल्म प्रोड्यूसर और 9XM  के एमडी प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) का निधन होने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।  आपको बता दें, कि प्रदीप गुहा ने मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में आईसीयू में अंतिम सांस ली। दरअसल, तीन सप्ताह पहले यह पता चला था, कि प्रदीप गुहा को एडवांस लीवर कैसंर (स्टेज 4) था। इसके चलते उन्हे शुक्रवार को ही वेंटिलेटर पर रख दिया गया थाप्रदीप गुहा के निधन पर फिल्मी जगत से जुड़े लोगों ने ट्वीट करते हुए अपना दुख जताया है। लारा दत्ता ने भी प्रदीप के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया- मेरे प्यारे पीजी आप हमेशा राजा थे जो सबसे सफल ' क्वीन मेकर' थे। काश हम, आपके शागिर्द हमेशा अपनी स्मृति जीवित रखने के लिए और उज्ज्वल चमक बनाये रखे और आप हमेशा हम पर नजर रखेंगौरतलब है, कि प्रदीप गुहा  ने 'फिजा', 'मिशन कश्मीर' और 'फिर कभी' जैसी फिल्मों क प्रोड्यूस किया है।