Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 10:34 am IST

ब्रेकिंग

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग: RPF जवान ने ASI को मारी गोली, दूसरे डिब्बे में तीन पैसेंजर्स को भी किया शूट


मुंबई: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने सोमवार सुबह जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और तीन पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया।

घटना के समय ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। ये फायरिंग की घटना पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान को उसकी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। RPF के अनुसार, घटना सुबह करीब 05:23 बजे पर हुई।


पूछताछ के बाद पता चलेगा फायरिंग का कारण

बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और एएसआई टीका राम मीणा एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने टीका राम पर फायरिंग के बाद तीन और यात्रियों को गोली मारी। इसके बाद वो दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतरकर भाग गया था। फिर गिरफ्तारी के बाद जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पूछताछ के बाद फायरिंग का कारण पता चलेगा।