Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 21 Dec 2021 10:00 am IST


जल संस्थान के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन


हरिद्वार। जल संस्थान अनुरक्षण इकाई (गंगा) के नियमित फील्ड कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया। कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया। 
जल निगम-जल संस्थान मजदूर यूनियन के बैनर तले नियमित फील्ड कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण न होने पर जगजीतपुर स्थित जल संस्थान अनुरक्षण शाखा (गंगा) के अधिशासी अभियंता कार्यालय प्रांगण में 14 वें दिन भी धरना दिया गया। अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर आदेश बहाल नहीं होने, शीतकालीन वर्दी की सुविधा नहीं मिलने पर कार्यालय की तालाबंदी की गई। रमेश दत्त शर्मा ने बताया कि मुख्य द्वार की तालाबंदी कार्यक्रम की सूचना पर अधिशासी अभियंता ने पहुंचकर सचिव प्रशासन से दूरभाष पर पदाधिकारियों की वार्ता कराई। सभी बिंदुओं पर जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी नरेशपाल, संरक्षक स्वतंत्र पाल सिंह, रामधर बाबू कुशवाहा, रमेश दत्त शर्मा, बुद्धिराम शर्मा आदि शामिल रहे।