Read in App


• Sat, 5 Oct 2024 3:29 pm IST


बदरीनाथ-केदरनाथ यात्रा : इस तारीख को बंद होगी रुद्राक्ष एविएशन की हवाई सेवा...


डोईावाला: देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए संचालित रुद्राक्ष एविएशन की सेवा 28 अक्टूबर से बंद होने जा रही है. संचालित रुद्राक्ष एविएशन देहरादून से एक ही दिन में एआई-17 हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कराते हैं.दरअसल, बरसात का सीजन खत्म होते ही चारधाम यात्रा ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है. बुजुर्ग आसानी से एक ही दिन में बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर सके, इसके लिए रुद्राक्ष एविएशन ने देहरादून से हेली सेवा शुरू की थी. जिसका रुद्राक्ष एविएशन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए हेली सेवा की इस्तेमाल किया.वहीं, रुद्राक्ष एविएशन की संचालक श्रेया छाबरी ने बताया कि पहले बुजुर्ग और बच्चों को दर्शन के लिए कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब देहरादून से ही हेलीकॉप्टर से जरिए श्रद्धालु एक दिन में दो धामों बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर सकते है. देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रति व्यक्ति किराया एक लाख 10 हजार रुपए है.