Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 7:58 am IST


घूमने निकले दो छात्र भदराज पहाड़ी पर भूले रास्ता, जंगल में बितानी पड़ी रात


बीएफआइटी इंस्टीटयूट के एमएससी के दो छात्र कालेज प्रबंधन को बिना बताए मंगलवार को भदराज ट्रेकिंग के लिए निकले और रास्ता भटकने पर जंगल में खो गए। भूखे प्यासे रात जंगल में ही बितानी पड़ी। एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ जंगल में जंगली जानवरों की डरावनी आवाजों ने दोनों को अंदर तक कंपा दिया। नेटवर्क न मिलने पर किसी को सूचना भी नहीं दे पाए। एक दोस्त को मैसेज किया, जो बुधवार को काफी देर से दोस्त के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया। बुधवार सायं सात बजे दोनों को सकुशल तलाश लिया गया।
बीएफआइटी सुद्धोवाला के एमएससी छात्र वैभव सिंह (23 वर्ष) पुत्र करण सिंह निवासी बेहट रोड नाजिरपुर जिला सहारनपुर उत्‍तर प्रदेश और श्रेयांश कुमार (23 वर्ष) पुत्र संतोष प्रसाद निवासी प्रहलाद घाट वाराणसी उत्तर प्रदेश मंगलवार को दोपहर में भदराज मंदिर जाने के लिए ट्रेकिंग पर निकले। दोनों पैदल रास्ते से कोटी ढलानी पहुंचे। कोटी ढलानी-भदराज जाने वाले पैदल रास्ते पर जैसे ही आगे पहुंचे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने पर दोनों जंगल के दूसरे रास्ते से भदराज जाने लगे कि अचानक दोनों छात्र रास्ता भटक गए।