किसानों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार नकद पुरस्कार देगी। हर जिले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन स्तर से एक-एक मेधावी छात्र का चयन किया जाएगा।
शुक्रवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय समीक्षा में यह निर्णय लिया। मंत्री ने बताया कि पुरस्कार के लिए तीन श्रेणियां बनाई गईं हैं। हाईस्कूल स्तर पर पांच हजार, इंटर स्तर पर आठ हजार और ग्रेजुएशन स्तर पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह केवल उन किसानों के बच्चों के लिए है, जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते। पीएम किसान सम्मान निधि की तरह एमपी, एमएलए, निकाय, पंचायतों के अध्यक्ष, मेयर के बच्चे प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होंगे। जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कृषि, शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समिति पात्र छात्रों का चयन करेगी।