जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पैरा लीगल वॉलिटियर का घर-घर जागरूकता अभियान जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलवी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने को जागरूक कर रहे है।
इसके अलावा अभियान के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के मास्क के प्रयोग की अपील कर रहे है। सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने की अपील कर रहे है। नशा मुक्त समाज के लिए लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी जा रहीं है। यहां पीएलवी भावना तिवारी, नीता नेगी, विनीता आर्या, ममता तिवारी, सुनीता रानी, बीनादेवी ने विभिन्न् ग्रामीण क्षेत्रों में और वैक्सीनेश सेंटर में जागरूकता अभियान चलाया।