Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 10:43 am IST


चारधाम पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 लाख पार पहुंचा


देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से यात्रा प्रभावित हो रही है. बारिश की वजह से कई बार यात्रा रोकनी भी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद चारों धाम को लेकर लोगों में आस्था कम नहीं हुई. लोग चारधाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि अभी तक 35,56,088 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.गौर हो कि बीती 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2023 शुरू हुई थी. सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 5,44,149 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या भी काफी है. अभी तक 6,65,275 श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं.केदारनाथ धाम की यात्रा कई बार रोकनी पड़ी है. खासकर बारिश और भूस्खलन की वजह से केदारनाथ की यात्रा पर खलल पड़ा. यात्रा रूट पर कई लोगों ने जानें भी गंवाई. अभी तक 11,86,263 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं. वहीं, भू बैकुंठ धाम से विख्यात बदरीनाथ में अभी तक 11,60,401 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.