देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का धरना 34वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मंदिर परिसर में धरना देकर अपना विरोध जताया। शुक्रवार को आचार्य संजय तिवारी के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध के लिए आंदोलन को नई रूपरेखा के साथ तेज कर दिया गया है। अब, केदारघाटी के बाजारों व कस्बों में समय-समय पर रैली का आयोजन कर धरना दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर केदारनाथ समेत चारधाम के तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि आपदा के बाद राज्य व केंद्र सरकार द्वारा केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन प्रभावितों की सुध नहीं ली गई है। कहा कि मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड उन्हें किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है। धरना देने वालों में प्रवीण तिवारी, अंकुश शुक्ला, नवीन शुक्ला, ऋषि अवस्थी, राम प्रसाद, चमन लाल आदि मौजूद थे।