दून में जालसाजों ने स्टेट बैंक आफ इंडिया को 2.88 लाख रुपये की चपत लगा दी। धोखाधड़ी एटीएम मशीन के तकनीकी पेच का फायदा उठाकर की गई। इसमें एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बीते वर्ष 17 मार्च से पांच मई के बीच जिले में बैंक की विभिन्न एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर दो लाख 88 हजार रुपये निकाले गए हैं।