Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 9:20 pm IST


मानवता की दिशा में महा आयोजन साबित होगा नेत्र कुंभ ... सुनील जोशी हरिद्वार


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी ने कहा कि कुंभ के दौरान सक्षम संस्था द्वारा आयोजित जा रहा नेत्र कुंभ मानवता की दिशा में महा आयोजन साबित होगा।

 उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन लोगों को न केवल नेत्र ज्योति प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा बल्कि परमार्थ के कार्य करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

 डॉक्टर सुनील जोशी मंगलवार को ऋषि कुल आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में नेत्र कुंभ के लिए खोले गए कार्यालय के भूमि पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

 सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने इस दौरान कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सक्षम संस्था की ओर से आयोजित किया जा रहा यह नेत्र कुंभ बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब एक लाख लोगों को चश्मे बांटने के साथ ही उनकी आंखों का परीक्षण कर जरूरी इलाज किया जाएगा। जरूरतमंद लोगों के ऑपरेशन भी कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए 7 स्थानों पर चिकित्सा के लिए केंद्र बनाए गए हैं उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से महा आयोजन का फायदा उठाने की अपील की। इस दौरान योगी स्वामी विरेंद्र आनंद महाराज ने सक्षम के पदाधिकारियों को यह महा आयोजन करने के लिए साधुवाद प्रदान किया और अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने की बात कही।

भूमि पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल सक्षम उत्तराखंड के संरक्षक डॉ ललित मोहन उप्रेती, प्रांत सचिव ललित पंत, डॉ माधवी गोस्वामी, मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक, समाज सेविका सीमा चौहान, प्रमोद शर्मा , महेश धीमान, हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में आयोजन से जुड़े लोग मौजूद रहे। सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  ने बताया कि इस आयोजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।