पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने एक घर से सिलेंडर चोरी करने वाले आरेापी युवक को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को नगर के पदियाधार निवासी रमेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से ताला तोड़कर रसोई गैस सिलेंडर चुरा लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी की पहचान तल्लीसार निवासी मनोज के तौर पर हुई। कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को पियाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की सामाग्री भी बरामद हुई है।