Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 2:33 pm IST


घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक निदेशक और पूर्व कुलसचिव पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो. एमपीएस चौहान और पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार पर मुकदमा दर्ज हो गया है। संस्थान के निदेशक की शिकायत पर पुलिस ने संस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा के दौरान चहेते अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने और ओएमआर सीट से छेड़छाड़ करने, धोखाधड़ी, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

संस्थान में फरवरी 2019 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेआरडी एकेडमी देहरादून में परीक्षा हुई थी। इसमें तीन प्रोफेसर, पांच एसोसिएट प्रोफेसर व 31 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुए थे। उक्त परीक्षा में चहेतों को लाभ पहुंचाने के मामले में संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह ने कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक शिकायत सौंपी है।डीएआईजी गढ़वाल के निर्देश पर कोतवाली पौड़ी में संस्थान के पूर्व कार्यवाहक निदेशक व पूर्व कुलसचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मामला देहरादून जिले का है। हस्तांतरित किए जाने के लिए जल्द ही डीआईजी गढ़वाल को पत्र भेजा जाएगा।