Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 10:44 am IST

अपराध

क्वारंटीन वार्ड से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा


सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी से फरार हुए कोविड संक्रमित एक दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म के आरोपी का नाम रवीश है, जिस पर 12 जनवरी को एक किशोरी ने थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे पुलिस ने 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद आरोपी को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

आज सुबह व पुलिस कर्मियों को वॉशरूम जाने का बहाना देख कर फरार हो गया था, ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने कांस्टेबल ललित मेहरा व महेश बृजवाल को निलंबित कर दिया था, ऐसे में पुलिस की टीम ने आरोपी रवीश को इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस टीम को ₹10 हजार इनाम दिए जाने की घोषणा की है।