Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Jun 2023 5:10 pm IST


बसपा नेता को सिर धड़ से अलग करने की धमकी


काशीपुर। बसपा नेता को कुछ लोगों ने सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। बसपा नेता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।मोहल्ला नई बस्ती निवासी सूरज कांबोज पुत्र राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गगन कांबोज ने बीती 31 मई 2023 को फेसबुक पर दिल्ली कांड को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिससे कुछ लोग उससे नाराज हो गए थे। आरोप है कि आरोपियों ने भाई का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी। इस पर भाई ने उक्त पोस्ट पर माफी मांगते हुए उसे डिलीट कर दिया था। इसके बाद भी आजम मलिक, अल्फाज अब्बासी, अनस खान, उबेश खान, शादाब चिश्ती समेत अन्य लोग फेसबुक पर धमकी भरे पोस्ट कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें अपने भाई की जान को खतरा लग रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।