हरिद्वार। देश में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस जनों ने विरोध स्वरूप कनखल में पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के कार्यालय पर उपवास रखा मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि इस सरकार ने देश को विकास की दृष्टि से बहुत पीछे पहुंचा दिया है मोदी सरकार को वक्ताओं ने जनविरोधी बताया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है जिस कारण मरीज व उनके परिजनो को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस और महिला कांग्रेस की पूर्व महानगर अध्यक्ष सविता सिंह ने कहा देश में मंहगाई आसमान छू रही है पैट्रोल - ङीजल, खाद्य पदार्थ राशन,दाले,फल,सब्जी आदि दैनिक उपयोग मे आने वाली बस्तुओ के दामो पर सरकार का कोई नियंत्रण नही रह गया।
सरकार जनता को झूठे आश्वासन और कोरे वायदे करने तक सीमित रह गई है जिससे गरीब,मजदूर,मध्यम वर्ग जरूरत से ज्यादा प्रभावित हो रहा रहा है।
युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा और महानगर इकाई के महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा स्वास्थ्य सेवाओ के नाम पर मोदी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है। जनवरी 2020 मे पहला करोना का मरीज हिन्दुस्तान मे मिलने के बाद मार्च अंत मे लॉकडाउन लगाया गया । जुलाई अगस्त 2020 मे जब करोना का प्रसार कम हुआ तो ये लापरवाह मोदी सरकार ये मान बैठी कोरोना खत्म होने को है इसी के परिणाम स्वरूप देश मे कोरोना की दूसरी लहर ने देश मे मरने वाले लोगों की संख्या में जरूरत से ज्यादा इजाफा हुआ । उपवास एवं धरना सभा को कांग्रेस के कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, पूर्व प्रदेश सचिव सतीश देवड़ा, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व महिला जिलाध्यक्ष सपना सिंह, राजेन्द्र वालियान,धर्म वीर सैनी,कामेश्वर सिंह यादव,भूषण शर्मा, सतेन्द वशिष्ठ, संदीप अग्रवाल, हरिद्वारी लाल,गोविंद सिंह बिष्ट,अजय दास महाराज,नरेश चंद्र सेमवाल, राजकुमार ठाकुर,अश्वनी शर्मा, काजल,आशा रानी,करण सिंह राणा, राजकुमार कन्नोजिया,बाबूराम, शान्तनु चौधरी,उत्कर्ष अग्रवाल, ईशांक कंसल,राजेश शर्मा आदि कांग्रेस जनों ने उपवास रखा ।