देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित होने के कारण भले सदन में नहीं पहुंच पा रहे, लेकिन दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही में उनकी वर्चुअल मौजूदगी रही। प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री शून्य कॉल में भी मौजूद रहे। शून्य काल में विपक्ष ने एक बार फिर जमकर हंगामा किया। विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को लेकर सदन में नियम 58 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है।