ऑक्सीजन लेन, आयुर प्लांट मिशन और कला पार्क जैसी कई योजनाएं शहर को दी हरिद्वार। प्रशासनिक सेवाओं में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है जिसके तहत अधिकारी आते जाते रहते हैं। ऐसे ही हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी, कुंभ मेले के अपर मेला अधिकारी, मुख्य नगर आयुक्त तथा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का दायित्व निभाने वाले डॉ ललित नारायण मिश्रा का भी उधम सिंह नगर जनपद के लिए स्थानांतरण हो गया है। कई साल हरिद्वार में विभिन्न पदों पर बिताने वाले ललित नारायण मिश्रा स्थानांतरण पर तो जा रहे हैं लेकिन शहर में उनके द्वारा लागू की गई जनहित के कार्यों वाली कई योजनाएं उन्हें यहां के लोगों के दिलों में हमेशा राज कराती रहेंगी। ललित नारायण मिश्रा ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने जनता के साथ न केवल संवाद करके बल्कि कदम से कदम मिलाकर काम किया । पिछले दिनों कोरोना के संकट काल के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन के संकट को देखने के बाद शहर में गंगनहर की पटरी के किनारे ऑक्सीजन लेन बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के निर्देशन में बनाई गई इस लेन में पीपल और बरगद के सैकड़ों पेड़ रोपे गए। इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ देश के प्रख्यात संत जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के हाथों से कराया गया था। सैकड़ों लोग जनहित के इस कार्य से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। डॉ ललित नारायण मिश्रा ने सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए शहर भर में आयुर प्लांट रोपने का अभियान चलाया। इसका शुभारंभ देश के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज से कराया गया। नन्ही बालिका यशस्वी शर्मा इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर के रूप में काफी प्रख्यात हो गई है और शहर में हजारों आयुर प्लांट अब तक रोपे जा चुके हैं। घर घर में हरी सब्जियों,लौकी,तुरई और कद्दू जैसे बीज रोपकर शहरी पोषण वाटिका का निर्माण कराना भी डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा की बड़ी उपलब्धियों में है। इससे भी हजारों लोग जुड़े, वहीं उन्होंने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के जरिए पार्कों में वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम डेवलप करके शहर में जल संरक्षण की मुहिम को बढ़ावा दिया। दर्जनों कालोनियों में लोगों को इस कल्याणकारी योजना से जोड़कर उन्होंने शहर में जल संरक्षण की आदत लोगों को डालने में सफलता प्राप्त की। उत्तरी हरिद्वार के डीडी पुरम में मूर्तिकार करेड़ा के सहयोग से कला पार्क विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य भी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने किया है, जिसमें पार्क को विकसित करने के साथ-साथ यहां बच्चे कला साधना भी करेंगे और मूर्तियां बनाना भी सीखेंगे। इससे पूर्व डॉ ललित नारायण मिश्रा ने मुख्य नगर आयुक्त के रूप में गंगा स्वच्छता अभियान से पूरे शहर को जोड़ा वही अपर मेला अधिकारी के रुप में कुंभ मेले के सफल संचालन में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण योगदान किया। अपर जिलाधिकारी के रूप में भी उनका कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा। चुनौती इस बात की है कि अब उनके जाने के बाद जनहित के ये सारे कल्याणकारी कार्य क्या यहीं रुक जाएंगे अथवा जिन लोगों के माध्यम से डॉ ललित नारायण मिश्रा ने इन योजनाओं को आगे बढ़ाया क्या वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इन योजनाओं को सिरे चढ़ाएंगे। ऑक्सीजन लेन को विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार का कहना है कि अधिकारी किसी भी शहर में सीमित समय तक रहते हैं । अब यह जिम्मेदारी हम सब की है कि डॉ ललित नारायण मिश्रा ने जो पहल की है उसे संरक्षित करते हुए सभी कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं डॉ ललित नारायण मिश्रा ने हरिद्वार जनपद में बिताए गए अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि उन्हें शहर की जनता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और अधिकारियों व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला। वे हरिद्वार की जनता और यहां के कार्यकाल से खुद को जोड़े रखेंगे।